India Lockdown Extension News : देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक (Lockdown Period in India )चलेगा, इसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi on Lockdown) ने की थी। कई राज्यों के सीएम (CM urgue To extend Coronavirus Lockdown) ने पीएम मोदी से इस लॉकडाउन के पीरियड में एक्सटेंशन की बात कही थी। कोरोना वायरस की आगे की स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने आज देश के अन्य राज्यों के सीएम (PM Modi Meeting With CM on COVId-19 Lockdown extension) के साथ चर्चा की थी। जिसमें पीएम मोदी को कई मुख्यमंत्रियों ने राय दी कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाये। वहीं इस पर अब समस्त देशवासी सोच रहे हैं कि पीएम मोदी देशवासियों को कोरोना वायरस पर लॉकडाउन पर संबोधित करेंगें। लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई ने इस पर एक ट्रवीट किया और बताया कि प्रधानमंत्री देशवासियों को आज देशवासियों को संबोधित नहीं करेंगें। हालांकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इशारों इशारों में ऐलान कर दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर लिया है। वहीं पीएम मोदी ने भी इस मीटिंग में कहा था कि जान है तो जहान हैं, जब पहले उन्होंने देशवासियों को संबोधित किया था। तब भी कहा था कि हर देशवासी की जान की रक्षा करना अहम हैं। #CoronavirusLockdownExtension #PMModiMeetsCMs #DainikJagran
**********
For more videos visit
**********
Follow us for Breaking News, Sports Coverage, Entertainment, Bollywood, Tech, Auto & more!
Subscribe to Dainik Jagran | Click Here ►
Download the official Dainik Jagran mobile app:
Subscribe now to our network channels:
- Jagran Josh:
- iNextLive:
- HerZindagi:
- OnlyMyHealth:
- Mid-Day:
Follow Us On:
- Facebook:
- Twitter:
Visit our website -
0 Comments